हरदोई जनपद के पाली कस्बा स्थित प्रसिद्ध व प्राचीनतम माता पंतवारी मंदिर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में चल रही श्रीराम कथा में आज चतुर्थ दिवस पर मुनि विश्वामित्र द्वारा प्रभु श्रीराम का मांगना, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार की श्रीराम कथा सुनाई। वही भक्तों का तांता लगा रहा। बताते चलें कि प्रत्येक चैत्र नवरात्रि में हिमाचल से माँ ज्वाला की जोत लगाकर, स्थापना कर विशाल माता जागरण किया जाता है। मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष भी यह पूर्ण रात्रि जागरण कल दिनांक 03.04.2025 गुरुवार को रात्रि 09 बजे से प्रातः बेला तक तारारानी कथा, आरती, के पश्चात कन्याभोज के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर अनूप बाजपेई, सुलेख पाठक, अजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, अजीत, श्रीपाल आदि लोग मौजूद रहे

2,528 Less than a minute