A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तीखा हमला: “जो राजनीति को पार्ट-टाइम समझते हैं, उन्हें करनी ही नहीं चाहिए”

मुख्यमंत्री योगी ने अपने हालिया इंटरव्यू में राजनीति को अपनी "फुल टाइम जॉब" न बताते हुए कहा कि वे "दिल से योगी" हैं।

सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तीखा हमला: “जो राजनीति को पार्ट-टाइम समझते हैं, उन्हें करनी ही नहीं चाहिए”

📍 लखनऊ | वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने हालिया इंटरव्यू में राजनीति को अपनी “फुल टाइम जॉब” न बताते हुए कहा कि वे “दिल से योगी” हैं। इस बयान पर अखिलेश यादव ने जोरदार पलटवार करते हुए उन्हें राजनीति छोड़ने की नसीहत दे डाली।

🔴 अखिलेश यादव का हमला

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर लिखा –
💬 “दरअसल, उन्हें राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट-टाइम समझते हैं, क्योंकि सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र होती है, जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।”

🔴 योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा –
✔️ “राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। मैं दिल से योगी हूं।”
✔️ “मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और मेरी पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए यहां रखा है।”
✔️ “जो भारत के प्रति निष्ठावान होगा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) उसे पसंद करेगा।”

🔴 ‘डबल इंजन सरकार’ पर अखिलेश का वार

अखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार पर डबल इंजन सरकार के फेल होने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि “दिल्ली और लखनऊ के बीच मतभेद हैं और दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं।”

इस पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा –
🗣️ “अगर केंद्रीय नेतृत्व से मतभेद होते, तो क्या मैं यहां बैठा रह सकता हूं? बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल सकता है, किसी का मुंह बंद थोड़े ही कर सकते हैं।”

🔴 क्या यूपी की राजनीति में बढ़ेगा टकराव?

👉 क्या अखिलेश यादव इस बयान को चुनावी मुद्दा बनाएंगे?
👉 क्या बीजेपी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया देगी?
👉 क्या योगी आदित्यनाथ के इस बयान का असर उनके समर्थकों पर पड़ेगा?

📢 बने रहें ‘वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़’ के साथ, हर खबर सबसे पहले और निष्पक्ष। 🚨


✍️ संपादक: एलिक सिंह
📞 संपर्क: 8217554083 | 📌 जिला प्रभारी, भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

Back to top button
error: Content is protected !!