ताज़ा खबर

जरूरत मंद बालक को व्हील चेयर प्रदान किया गया।

जमशेदपुर परसुडीह निवासी अस्वस्थ बालक को व्हील चेयर प्रदान किया गया।

जमशेदपुर सम्पूर्ण आश्रय एक सामाजिक संस्था मिशन प्रहर की ओर से जरूरत मंद बालक को व्हील चेयर प्रदान किया गया ।
इस की सूचना रीतीका श्रीवास्तव के द्वारा संस्था को दिया गया।कि परसुडीह निवासी 22 वर्ष का एक बालक को व्हील चेयर की अत्यंत आवश्यकता है ।
बिगत 1वर्स् से सारीरिक रूप से असस्थ रहने के कारण उसका निचला हिस्सा काम करना बंद कर दिया है। इस कारण बालक 1साल् से घर से बाहर नहीं निकला है ।
यह जानकारी पाकर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता सरकार ने मारवाड़ी युवा मंच के अशोक के सहयोग से उस बालक को व्हीलचेयर प्रदान किया गया जिसमे संस्था के तरफ से संजय सिंह,विकाश कुमार,सविता राय,भी सहयोगी बने।

Back to top button
error: Content is protected !!