
सहयोग के लिए ब्लूमिंग बड्स स्कूल का धन्यवाद : दिनांक 2, अप्रैल 25 — माडल टाउन, पठानकोट स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के प्रबंधन का शुक्रिया करते हुए एच आर सी आफ इंडिया के सिटी सचिव, सत्येरथ न्यूज के ब्यूरो चीफ और एन ई संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बताया कि आज उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार की दो छात्राओं की फीस कटौती को लेकर ब्लूमिंग बड्स स्कूल की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती इंद्रप्रीत कौर से मुलाकात की । उनके द्वारा स्कूल की तरफ से जरूरतमंद परिवार को स्कूल दाखिला और फीस में बनती छूट दी गई। समीर गुप्ता ने सहयोग के लिए संस्था की और से उनका धन्यवाद किया।