
मंडला सिंगारपुर पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर आदेश अनुसार तथा जिला संगठन रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के निर्देशन में और विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके उईकेे तथा प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी अशोक वर्कडे के नेतृत्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़कर के पोषक ग्राम ओढ़ारी में 25 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि नारायण सिंह भवेदी उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव कार्यक्रम के अध्यक्ष जय बैरागी प्रभारी प्राचार्य पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं पत्रकार हीरा सिंह उईके उप निरीक्षक जयराम संयम सहायक निरीक्षक राजाराम आर्मो आरक्षक हेमंत मरावी थाना मोहगांव और ग्राम गणमान्य नागरिक गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ