
बैरिया।बीआरसी बैरिया के प्राथमिक विद्यालय जगदेवा में बुधवार को कक्षा 5वीं के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा एक से पांच तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह शिक्षक व बच्चों दोनों के लिए के लिए भावुक पल रहा। विद्यालय के शिक्षकों ने कक्षा पांच के बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसके बाद कक्षा एक से पांच तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मेहनत ही जीवन का मूल मंत्र: पूनम गुप्ता
इस अवसर पर पुनम गुप्ता ने कहा कि मेहनत ही जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। तत्पश्चात अविभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अविभवाको को विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ साथ मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।