सुकरौली के वार्ड नं. 14 महाराणा प्रताप नगर स्थित काली माता मंदिर परिसर में शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
कुशीनगर ,सुकरौली बाज़ार , नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नं. 14 महाराणा प्रताप नगर स्थित काली माता मंदिर परिसर में शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप, वन क्षेत्राधिकारी हाटा अमित कुमार श्रीवास्तव एवं अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के राजकीय वृक्ष सीता अशोक, हरश्रृंगार, गुड़हल, अशोक, पारस पीपल सहित 20 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभासद राम मिलन यादव, शशि चौधरी, सुनील कुमार, अवध राज यादव, अखिल व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार मद्धेशिया,असलम अंसारी, अमित कुमार सिंह, वन दरोगा अनिल कुमार, वी.के. सिंह, भगवान राम, वन रक्षक अब्दुल आलम, शंभू राजभर, इंद्रजीत यादव, रामप्रीत सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली योजना के तहत नगर में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी वृक्षारोपण में सहयोग करने और लगाए गए पौधों की देखभाल करने की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस पहल के माध्यम से नगर पंचायत सुकरौली में हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है