
रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी थाना क्षेत्र के दोनियपुरा गाँव मे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही गोरमी थाना डायल 100के चालक सुनील शर्मा और आरक्षक विकास ने मोके पर पहुँच कर दोनों घायलों को एफ. आर. व्ही. की मदद से गोरमी अस्पताल मे भर्ती कराया. जहाँ यू घायलों का इलाज चल रहा है.