
गर्मी का तापमान बढ़ने से प्रखंड में बढ़ रही पेयजल की समस्या गोपीकंदर प्रखंड के पिपरजोरिया डुमरतल्ला के साथ कई अन्य गांवों में पीने की पानी की समस्या बढ़ गई है डुमरतल्ला में तो प्रधान टोला के ग्रामीण दूषित डोभा का पानी पीते है तथा उसी जल से अन्य काम भी करते है जिससे वहां के लोग बीमार पड़ रहे है वहीं पिपरजोरिया में पिछले वर्ष एक जल्मीनार के निर्माण किया गया था जो कि लगभग महीने भर में ही मोटर जमीन में धंस गया और इससे पानी मिलना भी बंद हो गया महीनों से पिपरनोरिया के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं पिपरजोरिया के सुशाना मरांडी ने बताया कि गांव के बाहर एक कुआं है जिसेसे यहां के ग्रामीण पीने का पानी लाते हैं और करीब 10 महीनों से यह पेयजल को समस्या है परंतु अब जैसे जैसे गर्मी एवं धूप का तापमान बढ़ रहा है पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है इस गांव में हर घर नल जल मिशन योजना के तहत भी घर घर तक सही एवं सुचारू रूप से बिछाकर नल नहीं लगाया गया है मौके पर कालिदास लोहार, बाबूराम सोरेन ,जयदेव लोहार,रिफायल सोरेन,बालेश्वरी सोरेन, होेपन कुड़ी सोरन, तलाकुड़ी सोरेन डुमनी मरांडी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।