
आज दिनांक 02/04/2025 को जे बी इन्टर कॉलेज धर्मपुर में मार्कशीट वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को मार्कशीट वितरण किया गया और तमाम अभिभावक भी रहे मौजूद जिसमें तमाम छात्र-छात्राओं को जो बच्चा अपने क्लास में टॉप किया था उस बच्चों को मेडल अथवा गिफ्ट पुरस्कार दिया गया और जो बच्चा पूरे स्कूल में टाइप किया था उस बच्चों को कप पुरस्कार और गिफ्ट दिया गया