A2Z सभी खबर सभी जिले की

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा अमृत धारा का शुभारंभ

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा अमृत धारा का शुभारंभ

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा अमृत धारा का शुभारंभ

मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत दुसरी स्थाई अमृत धारा का शुभारंभ प्रातः11.30 बजे आर पी रोड स्थित दरगाह के पास किया गया।
कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि TRS के पूर्व पार्षद सी किशोर का शाखा की और से शॉल, माला पहनाकर स्वागत किया !
आज के इस कार्यक्रम में राह चलते 1100 राहगीरों को ठंडी ठंडी छाछ भी वितरण की गई ! आज के छाछ वितरण के भामाशाह युवा पप्पू कुमार घोड़ेला ।शाखा की और से भामाशाह का बहुत बहुत आभार ।आज के इस सेवाकार्य में पधारे शाखा संस्थापक द्वारिकाप्रसाद मायछ ,पूर्व अध्यक्ष मदन सांखला,पूर्व अध्यक्ष धनराज तिवाडी , पूर्व अध्यक्ष पप्पू घोड़ेला, अध्यक्ष पंकज राठौर, निवर्तमान प्रांतीय रक्तदान संयोजक मनोज भाई जैन ,नारायण चावड़ा, मंत्री पन्नालाल भाटी,कृष्णा लोहार , हरीश माली, दिनेश गहलोत,मंगलाराम चौधरी, रमेश प्रजापत ,सेसाराम सीरवी, कैलाश वैष्णव , पेमाराम जाखड़,सुरज प्रजापत,रवि तिवारी, करण सांखला, ईश्वर सांखला एवं सभी युवा साथियों ने आज की इस सेवा का लाभ लिया ! कार्यकर्म के अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का एवं सदस्यगणो को शाखा के अमृत धारा संयोजक जीतू चावड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Back to top button
error: Content is protected !!