
आज दिनांक 02/ 04/2025को जे बी इन्टर कालेज धर्मपुर में मार्कशीट वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें तमाम छात्र-छात्राएं और तमाम अभिभावक भी रहे मौजूद जिसमें नर्सरी से लेकर के नाइंथ तक के बच्चों को मार्कशीट वितरण किया गया जो बच्चा अपने क्लास में टाप किया था उस बच्चे को मेडल और गिफ्ट दिया गया और जो बच्चा पूरे स्कूल में टॉप किया था उस बच्चे को कप और मेडल अथवा गिफ्ट दिया गया
संवाददाता शिव प्रकाश यादव
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल
कि रिपोर्ट मोबाइल नं 9839706411