
कर्म क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से किसानों को जलसंरक्षण व परती जमीन में स्वतः वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने वाली प्रीती द्विवेदी अवस्थी ने कराया कन्या भोज ।
महुआ, बांदा
कर्म क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से किसानों को जलसंरक्षण व परती जमीन में स्वतः वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने वाली प्रीती द्विवेदी अवस्थी ने अपने घर में कराया कन्या भोज और यथाशक्ति दान दक्षिणा देकर कन्याओं का लिया आशीर्वाद आपका कहना है कि हर उम्र की कन्या को भोजन कराने से अन्न, ज्ञान, धन, रोग मुक्ति, संतान सुख आदि फल मिलते हैं और. 2-से 10 वर्ष की कन्याओं को भोजन कराने से जगतजननी देवी माँ की कृपा मिलती ।