
भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया के बुंदेली भजनों ने बाँधा समाँ
माँ जालौन देवी करती भक्तों की सभी मन्नतें पूरी
जगम्मनपुर (जालौन)- जालौन देवी माता मंदिर पर आयोजित चैत्र नवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन की भजन संध्या में भजन सम्राट रामकिशोर मुखिया ललितपुर के बुंदेली भजनों ने पांडाल में उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर मैया की जय जयकार करने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मैया के चरणों मे हाजिरी लगाई ।
भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी नाहिली ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम आयोजक ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस शक्तिपीठ से अजीत सिंह जैसे भक्त के जुडने के बाद मैया की ख्याति में निश्चित रूप से चार चांद लगे है हम मैया से उनके मंगल जीवन की कामना करते है। उन्होंने कहा कि इस दरबार पर जो भी भक्ति भाव से आता है उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण होती है।इस शक्तिपीठ पर जिले ही नही बल्कि प्रदेश व अन्य प्रांतों के भक्त भी मथ्था टेकने आते है।
कार्यक्रम आयोजक अजीत सिंह सेंगर ने उपस्थित सभी भक्तों का अभिनन्दन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया साथ ही क्षेत्र से पधारे भक्तो को माता रानी की चुनरी ओढाकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान,बब्लू सिंह डिकौली,सन्तोष त्रिपाठी,यश पटेल,दम्मू दीक्षित नवादा,एसके सिंह,मण्डल अध्यक्ष ईंटों योगेश त्रिपाठी,रामपुरा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष प्रजापति,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित बादल,गजेन्द्र राजपूत,सुरेन्द्र दीक्षित नवादा,लाले महाराज ऊमरी, आनन्द तिवारी गुपलापुर,सौरभ पांडेय,बिहारी महाराज जीपुरा,रिंकू सेंगर मडोरी,कुलदीप सिंह,हरेन्द्र चन्देल,राहुल सेंगर, अन्नू सेंगर सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।