A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, बैठक कर, रैली निकाल लोगों को किया जागरूक*

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, बैठक कर, रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

उरई जालौन।प्रथम चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक,शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। डॉ प्रदीप राजपूत ने उपस्थित सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर दस्तक अभियान में सक्रिय सहयोग करने को कहा और बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 30 अप्रैल 2025 तक और दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीमारियों की रोकथाम व उपचार की जानकारी देंगे।जनता से अपील करें कि वे अपने घरों और आसपास सफाई बनाए रखें, गंदा पानी जमा न होने दें और यदि किसी को बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं जिससे संचारी रोगों जैसे उल्टी, दस्त, बुखार, हैजे जैसी बीमारियों से बचा जा सके और समय पर इलाज हो सके।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार राजपूत,बीपीएम शिवकुमार,एआरओ राम सजीवन भास्कर, आदि सहित समस्त एएनएम एवं आशा बहुऐ उपस्थित रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!