
भरतपुर जिले की भुसावर तहसील में ग्राम उलू कमालपुरा की पावन धरा पर यज्ञ सम्राट दिगंबर परमहंस शोभानंद जी भारती महाराज के सानिध्य में विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है i
इस महायज्ञ की तैयारी एवं निमंत्रण देने के लिए स्वयं महाराज जी द्वारा मंडावर क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया
इस दिव्य आयोजन की शुरुआत 4 मई 2025 को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी
एवं 25 में तक चलने वाले इस आयोजन का शुभ समापन महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा
अपने भक्तों के सात नगर भ्रमण के दौरान महाराज जी का जगह-जगह पुष्प माला से लोगों ने स्वागत किया एवं आशीर्वाद ग्रहण किया