
प्रवीण कुमार # वन्दे भारत न्यूज़ संवाददाता होडल : हरियाणा .. पलवल जिला होडल तहसील उपमंडल के खाद बीज भंडार के विक्रेताओं ने उपमंडल अधिकारी बेलीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें होडल के प्रधान पंकज उपप्रधान राजू बांगा सचिव मनीष गर्ग निखिल कुमार नीरज कुमार ओम रोहतास कुमार नरेंद्र जयराम कौण्डल मौजूद थे! जिसमें सरकार द्वारा अधिनियम 1966 की धारा 19 ए के संसोधन के विषय में जिसमें दुकानदारों को सजा का प्रावधान कर बदलाव किया गया है!
