
पंजाब (अभिषेक सिन्हा ) – पिछले कुछ दिनों से पंजाब के शिरोमणि अकाली दाल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा को लेके सियासत गरमाई हुई है कुछ दिन पहले सः सुखबीर सिंह बादल का बयान आया था, जिसमे उन्होंने कहा था की नेता विक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा वापस ली गयी है वही डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया की मजीठिया साहब की सुरक्षा वापस नहीं ली गयी है, समय समय पर सुरक्षा समित्ति इसपे जाँच करती है और उसके आधार पे सुरक्षा बढ़ाई और घटाई जाती है अभी भी उनके पास पर्याप्त सुरक्षा और गन मैन उपलब्ध है |