उत्तर प्रदेशबस्ती

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में समस्त अधीनस्थों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी

यूपी/बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में समस्त अधीनस्थों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी।

 पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में आज दिनांक 03.04.2025 को जनपद में शांति/ सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ प्रभारी साइबर थाना/ प्रभारी एच0टी0यू0 शाखा प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी की गयी | गोष्ठी के दौरान 03 वर्षीय अपराध भा0द0वि0/ बी0एन0एस0/ अधिनियम/ एस0सी0-एस0टी0/ महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध लूट/ नकबजनी/ चोरी/ झपट्टामारी (चेन स्नेचिंग)/ वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में दिनांक-31.03.2025 तक पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा, सी0एम0 डैशबोर्ड में फीडिंग, प्रारम्भिक जांच 14(1), ऑपरेशन त्रिनेत्र, लंबित विवेचना/ पार्ट पी0टी0आई0 अभियोगों की समीक्षा, गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों की समीक्षा, लंबित सभी एस0आर0 केसेज की समीक्षा, नाकाबंदी योजना के तहत जनपद के चिन्हित पॉइंटो पर व्यवस्था के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा जैसे बैरियर/ सी0सी0टी0वी0 कैमरा/ ड्रम/ मोर्चा बनाकर घेरा बंदी प्लान/ पी0ए0 सिस्टम/ वायरलेस की उपलब्धता/ ड्यूटी प्लान आदि की समीक्षा, दिनांक-01.04.2025 से विवेचना निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे 05 दिवसीय अभियान में कृत कार्यवाही की समीक्षा, गैंगस्टर की कार्यवाही हेतु तैयार किए गए गैंग चार्ट, ई-ऑफिस, डिजिटल वारियर्स, टॉप-10/ माफिया आदि के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया | गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, प्रभारी डी0सी0आर0बी0, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, प्रभारी त्रिनेत्र सेल, प्रभारी साइबर सेल, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी यू0पी0-112, प्रभारी रेडियो शाखा, प्रभारी ई-ऑफिस, टी0एस0आई0/ मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!