
‘ प्रो . एस . एम . खान ने ‘ शैक्षणिक लेखन में कॉपीराइट ‘ पर दिया व्याख्यान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एस.एम. खान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एकेडमिक प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन , नई दिल्ली द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में ‘ शैक्षणिक लेखन में कॉपीराइट ‘ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया । उन्होंने कॉपीराइट कानूनों , बौद्धिक संपदा अधिकारों और शोध में नैतिकता पर चर्चा की । प्रो . खान ने साहित्यिक चोरी रोकने और शोध की मौलिकता सत्यापित करने के लिए एआई अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया । साथ ही , शैक्षणिक सामग्री के कॉपीराइट प्रमाणन की प्रक्रिया पर जानकारी साझा की ।