

उधवा प्रखंड क्षेत्र के आतापुर पंचायत में गुरुवार को राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया. इस दौरान कमिटी ने विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा का आदिवासी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया.कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजन से आपस में प्रेम बढ़ता है.उन्होंने इसके लिए कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया.कमिटी ने कहा कि यह प्रतियोगिता विभिन्न क्षेत्रों से आठ टीमों का होगा.बताया कि शनिवार को फाइनल मुकाबला होगा.विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बबुआ,उपाध्यक्ष भैया किस्कू,काजू मल्लिक,कीनू सोरेन,भोला शेख सहित अन्य मौजूद थे.