A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड
Trending

अनुमंडलीय अस्पताल में कर्मीयों के साथ हुआ बैठक

कुशल व्यवहार के साथ मरीज को स्वास्थ्य सेवा दे कर्मी - मो मारूफ

बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि 

राजमहल। राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को अस्पताल के चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी तथा सुरक्षाकर्मी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने किया।बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों से उनके कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने हाल ही में एक प्रसूता के मौत मामले की भी जानकारी ली गई.तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसे लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया.इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि कई बार इलाज करने पहुंचे मरीज के साथ कुशल व्यवहार नहीं होने की शिकायत होती है. ऐसे में जहां मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दें उसके साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी कुशल व्यवहार भी रखें ताकि मरीज को भी सकारात्मक लगे. सुरक्षा कर्मियों को रात्रि के समय अपने कार्यों का सही तरीके से निर्वाह करने का निर्देश दिया गया. कहां गया कि तैनात सुरक्षाकर्मी अस्पताल परिसर में लगातार राउंड करते रहेंगे. इमरजेंसी में भर्ती महिला मरीज की रूटीन जांच महिला स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से नहीं हो पाती है इसलिए इमरजेंसी में महिला स्वास्थ्य कर्मी का भी ड्यूटी लगाने की आवश्यकता है. प्रभारी उपाधीक्षक ने कहा कि सभी बिंदु महत्वपूर्ण है.और इस पर सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है. मौके पर डॉ देबेंदू बाॅस ,नेत्र सहायक राजकुमार साहा,बीपीएम अमित कुमार, मधुसूदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

 

Back to top button
error: Content is protected !!