
पुलिस के हाथ लगी सफलता अवैध शराब सहित एक सफेद अपाचे गाडी भी बरामद हुई
बस्ती – जिले के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी विक्रमजोत चौकी प्रभारी रितेश सिंह अपनी टीम के साथ व आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ अपने टीम के साथ थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत छतौना में दबिश दिया गया दबिश के दौरान लगभग 38.5 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए व साथ में एक बगैर नंबर प्लेट की सफेद रंग की अपाचे गाड़ी भी बरामद हुई थाना छावनी आबकारी अधिनियम के धारा 60 /72 आoअo अंतर्गत 01अभियोग पंजीकृत किया गया चौकी प्रभारी रितेश सिंह ने कहा पुलिस टीम अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है यह कार्यवाही न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है बल्कि समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी है पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें ताकि पूरी तरह रोक लगाया जा सके