A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

 

नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

 

1100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई कलश यात्रा में

विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

 

तिलक राम पटेल (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़)बस्ती सरायपाली स्थित श्री विनायक विहार कालोनी में नवनिर्मित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में आज से भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ ।

आज नगर में जब सैकड़ो की संख्या में लाल व पीली साड़ी पहनकर लगभग 1100 महिलाएं कलश लेकर निकली तो नगर के लिए यह एक अद्भुत व ऐतिहासिक दृश्य था । पहली बार लगभग आधा किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा इतनी भीषण गर्मी में नंगे पांव कलश लेकर निकली थीं

इस संबंध में विनायक विहार समिति ने बताया कि यह समारोह आज 03 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जायेगा । इस दौरान 3 अप्रैल को प्रातः कलश यात्रा, मूर्ति आनयन, कलश स्थापना, ब्राम्हण वरण , 4 अप्रैल को मण्डपपूजन, जप पूजन, अग्नि स्थापना पंच गव्य स्नान, हरिद्रादिवास, गंधा दिवास, पूजन आरती ,5 अप्रैल को प्रातः मण्डपपूजन, हवन आरती, धान्य दिवस, अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, पूण्याधिवास, दुर्वाधिवास, मुदाधिवास, आरती , 6 अप्रैल को प्रातः मण्डपपूजन हवन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा, आरती तथा 7 अप्रैल को पूजन शिखर कुलश स्थापना, वजारोहण, जुप स्थान, मूर्ति स्थापना, पूर्णाहनि, महाआरती, महाभण्डारा का आयोजन किया जायेगा । उक्त सभी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन यज्ञाचार्य चित्रसेन मिश्रा महाराज के सानिध्य में होगा ।

 

समिति द्वारा पूरे 5 दिनों तक भंडार का भी आयोजन रखा गया है । भक्तगणों व श्रद्धालुओं के लिए इस समारोह के दौरान आकर्षन मीना बाजार के साथ ही 3 व 4 अप्रैल को कंस दरबार , 5 को संबलपुर का प्रसिद्ध आरती कुमार का आर्केस्ट्रा , 6 को दंड नृत्य महिला संमलेश्वरी व 7 अप्रैल को सम्बलपुरी आकेस्टा कंठेई (बरगढ़ कलाजिबी) पार्टी का आयोजन किया जायेगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!