
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने देश को, उत्तर प्रदेश को और सनातन धर्मावलंबियों को एक नई पहचान दिलाई है। दुनिया के सामने मिसाल प्रस्तुत की है, इतना बड़ा आयोजन कोई ‘रामभक्त’ ही कर सकता है।
आज प्रयागराज में वासंतिक नवरात्रि की पंचमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रिय सखा निषादराज गुह्य की पावन जयंती के अवसर पर ₹579 करोड़ की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रभु श्री राम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं तथा ODOP पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी हुआ।
CM योगी ने निषादराज की पावन स्मृतियों को नमन एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी!