
सीकर. श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में नवसंवत्सर 2082 के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विवेक जांगिड़, जिला कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीकर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवसंवत्सर आत्मचिंतन और समाज उत्थान का अवसर है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करें तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। मुख्य वक्ता ने भारतीय कालगणना के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन इकाई सचिव डाॅ. कुम्भाराम महला ने किया व अंत में धन्यवाद श्री रोहित बेरवाल ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संगठन के श्री रामसिंह सरावग, डाॅ. जुबेदा मिर्जा, डॉ. अंजू सहित अन्य संकाय सदस्यों के साथ-साथ छात्राएं उपस्थित रहीं।