
पलामू- मेदिनीनगर शहर थाना परिसर से डीसी शशि रंजन व एसपी रिष्मा रमेशन की अध्यक्षता में राम नवमी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई । शहर के छह मुहान चौक , पंच मुहांन चौक , कन्नी राम चौक, लाल कोठा , पहाड़ी मुहल्ला,ज़िला स्कूल चौक,पोस्ट ऑफिस रोड समेत शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च के माध्यम में अधिकारियों ने निरीक्षण किया व कई सलाह दी । मौके पर आइएएस नगर आयूक्त जावेद हुसैन , आईएएस सुलोचना मीणा , डीसीसी शब्बीर अहमद, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद , शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार समेत कई जवान मौजूद थे ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.