
आज दिनांक 5 अप्रैल 25, को लखदातार समिति कबीटखेड़ी कदवाली खुर्द द्वारा संचालित द्वि-वार्षिक बाबा श्याम जन्मोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें महिला बच्चे बुजुर्ग युवा ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,
बाबा को छप्पन भोग लगाया गया बाबा का अणु की सिंगर हुआ बाबा की जोत लगाई गई 20 किलोमीटर की यात्रा लगी उसमें बच्चे महिला पुरुष सब शामिल हुए
- क्रार्यक्रम के आयोजक विनोद परमार विष्णु बुढ़ाना संजू बोडाना निलेश बोडाना विनोद बोडाना लखन बोडाना सचिन चौहान संदीप जी ने किया , स्वागत किया यात्रा का अनिल भैया, दीपक चौधरी, सालासर मंदिर के पुजारी जी, भजन गायक कलाकार अभिषेक व्यास जी ने यात्रा का स्वागत किया
,