

श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज हाटा में सर्वसम्मति से अविनाश मिश्रा बने प्रबंधक, अध्यक्ष बने दयाशंकर त्रिपाठी
कुशीनगर हाटा,हाटा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अविनाश मिश्र प्रबंधक व दयाशंकर त्रिपाठी अध्यक्ष चुने गए।
शनिवार को हाटा नगर स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय इंटर कालेज मोतीललहा पड़रौना के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मल्ल के देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी राजीव कुमार मल्ल ने बताया कि साधारण सभा के 45 सदस्यों में 28 सदस्य उपस्थित हुए। जहां प्रबन्ध समिति के पांच पदाधिकारियों और सात प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव विभागीय पर्यवेक्षक की देख-रेख में कराया गया। जिसमे सभी ने सर्वसम्मति से दयाशंकर त्रिपाठी अध्यक्ष, सुरेन्द्र बहादुर त्रिपाठी उपाध्यक्ष अविनाश मिश्र को प्रबंधक, हरेंद्र बहादुर मिश्र उपप्रबंधक व अशोक कुमार उपाध्याय को कोषाध्यक्ष चुना गया।वहीं विजय बहादुर मिश्र, अखिलेश श्रीवास्तव,कमलेन्द्र बहादुर मिश्र, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्र,दिवाकर नाथ त्रिपाठी, विपिन कुमार मिश्र सदस्य चुने गये।इस दौरान प्रधानाचार्य नागेश पति त्रिपाठी,केन यूनियन चेयरमैन विवेक सिंह बंटी,विश्वास मणि, पुष्कर दूबे, पुण्य प्रकाश तिवारी, डब्ल्यू तिवारी,आशुतोष मिश्र,कुंवर प्रताप सिंह,विजय श्रीवास्तव, पंकज भारद्वाज, दुर्गेश खरवार,नायाब खान सहित अन्य लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को फूलमालाओं से स्वागत किया।इससे पहले वर्तमान प्रबंधक के पिता तेज़बहादुर मिश्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे अविनाश मिश्रा ने बताया कि जो अगर मैं अपने पिता के बताए गए मार्ग पर पचास प्रतिशत भी चला तो इंटर कॉलेज की तस्वीर बदल जाएगी और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा इस अवसर पर विश्वाश मणि उर्फ मंचू भैया,विकास मिश्रा समेत बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.