
रिपोर्ट :- देवेन्द्र सुथार
पाली / रोहट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में पाली जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री महोदय के निर्देशानुसार परिंडा अभियान की शुरुआत की गई जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कृपारानी शर्मा की अध्यक्षता में परिंडे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें विद्यालय के एसएमसी सदस्य अणदाराम प्रजापत, जवरी लाल कंसारा, सुनिल प्रजापत, बालाराम पटेल द्वारा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्थानीय विद्यालय के एनसीसी के कैडेट एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्काउट के गाइड द्वारा विद्यालय परिसर में परिंडे लगाए इस कार्य हेतु विद्यालय के एसएमसी सदस्य अणदाराम प्रजापत, सुनिल प्रजापत, जवरी लाल कंसारा द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया इस हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कृपा रानी शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया
इस कार्य में विद्यालय के स्टाफ सुश्री पूजा, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रशाली भाटी व्याख्याता मोहम्मद उमर शेख, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष अचल सिंह चंपावत ,मालीराम चौधरी, हसीना फरीदी ,सरोज राजपुरोहित, हनुमान राम सुथार अशोक कुमार श्रीमती मीरा गुणपाल ,सुष्मिता पवार ,नीना शर्मा ने विशेष सहयोग किया प्रधानाचार्य श्रीमती कृपा रानी द्वारा विद्यार्थियों को पक्षी मित्र के रूप में अपनी भूमिका निर्वाह करने का दायित्व दिया एवं सभी पक्षी मित्र को दैनिक जीवन में जीव दया का उपदेश दिया एवं वर्तमान में गर्मी को देखते हुए परिंडो के रखरखाव का निर्देश दिया