
जैसलमेर 09 फरवरी। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गंम्भीरता से लेते हुए मासिक लक्ष्य निर्धारित कर घर-घर जल कनेक्शन के कार्यो में प्रगति लायें ताकि जिले के लोगों को इस मिशन का पूरा लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में अभी प्रगति संतोषजनक नहीं है इसलिए विभाग के अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्य कर प्रगति को बढ़ाएॅं।
जिला कलक्टर सिंह ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्री सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक मंें यह निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रो एवं विद्यालयों को प्राथमिकता जल कनेक्शन से जुड़वाएॅं। इसके सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से वास्तविक संख्या एवं अब तक हुए जल कनेक्शनों की पूरी रिपोर्ट प्राप्त करें एवं इस गैप को कम करंें।
उन्होंने बैठक के दौरान मिशन के मेजर प्रोजेक्ट एवं अन्य प्रोजेक्ट में हुए घर-घर जल कनेक्शनों की प्रगति के साथ ही स्वीकृत प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिये कि इनमें स्वीकृत कार्यो को गति के साथ करवाना सुनिश्चित करें ताकि यह जिला जल जीवन मिशन के क्षेत्र में आगे आयें।
अधीक्षण अभियंता जलदाय जेराराम ने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 610 गांवों में 64 स्कीम के तहत कार्य चल रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक मेजर प्रोजेक्ट में 20,632 एवं अन्य प्रोजेक्ट में 15,649 घर-घर जल कनेक्शन किए जा चुके है, इस प्रकार कुल 36,281 कार्यात्मक घरेलू जल कनेक्श्न हो चुके है। उन्होंने आगामी कार्ययोजना के बारे में भी प्रकाश डाला।
बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय प्रेमाराम, पराग स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. बुनकर, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी नैनाराम जाणी, सहायक अभियंता विद्युत राहुल भार्गव सहित जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित थे।
—000—