
आयुक्त चित्रकूटधाम श्री अजीत कुमार ने मण्डल के समस्त पंचायत सचिवों को किया निर्देशित
कहा है कि प्रत्येक दिन वह अपने पंचायत भवन में जनता की समस्याओं को उपस्थित रहकर निस्तारण करें। उन्होंने समस्त लेखपाल, कानूनगो को निर्देश दिये हैं कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए पूर्ण करायें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए सम्बन्धित बैंको से समन्वय करते हुए उनका निस्तारण करायें, जिससे कि उन्हें ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व वादों का समय से निस्तारण करें तथा राजस्व वाद अधिक समय तक लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तहसील एवं ग्राम स्तर पर प्राप्त होने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण किया जाए, जिससे कि अधिक लोगों को मण्डल एवं जनपद स्तर पर अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अनावश्यक न आना पडे। उन्होंने निर्देश दिये कि 6 माह से अधिक एक वर्ष एवं एक वर्ष से 3 वर्ष के वादों का समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने राजस्व वादो को सूचीबद्ध करते हुए कार्ययोजना बनाकर निस्तारण किए जाने के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने चकबंदी के कार्यों को भी तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.