
नवजात की मौत पर मानवाधिकार आयोग सख्त, डीएम-सीएमओ से मांगी रिपोर्ट

कुशीनगर / सुकरौली बाजार , सुकरौली पीएचसी पर प्रसूता की लापरवाही के आरोप के बाद नवजात की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने डीएम और सीएमओ कुशीनगर से 30 अप्रैल तक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है चौरीचौरा के अड्डा-गनौर उसरहां गांव की रिंकी देवी ने शिकायत में डॉक्टर की गैरहाजिरी और स्टाफ की लापरवाही का आरोप लगाया है। 17 मार्च को भर्ती रिंकी का प्रसव अस्पताल में तैनात दाई ने कराया। सुबह डॉक्टर पहुंचीं तो नवजात की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मृत शिशु का जन्म हुआ। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति आर. एल. मेहरोत्रा ने जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता को भी जांच में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने चेताया है कि रिपोर्ट समय पर न मिलने पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। अगली सुनवाई 1 मई को होगी।