
वक़्फ़ बिल के खिलाफ़ छत्तरगाछ मे बजा बिगुल|
किशनगंज मे आगामी 11 अप्रैल – पोठिया प्रखंड
12 अप्रैल – दिघलबैंक प्रखंड- 14 अप्रैल – बहादुरगंज प्रखंड – 15 अप्रैल – ठाकुरगंज प्रखंड – 16 अप्रैल– कोचाधामन प्रखंड – 17 अप्रैल– दिघलबैंक प्रखंड (दूसरी सभा) – 18 अप्रैल – टेढ़ागाछ प्रखंड आदि मे धरना प्रदर्शन को लेकर छत्तरगाछ मे बुधवार को जनसभा एवं प्रेस वार्ता आयोजित किया गया|यह सभी सभाएं वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट के बैनर तले आयोजित की जाएंगी और इन कार्यक्रमों में जिले के सभी मिल्ली संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, और विपक्षी राजनीतिक दलों का सक्रिय सहयोग रहेगा। प्रमुख वक्ताओं में शामिल थे:
मौलाना शमीम रियाज़ नदवी، मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी, ग़ुलाम मुक़तदी, मोहम्मद इसहाक़, फैज़ान अहमद, मौलाना ज़ैनुल आबिदीन सनाबली (जनरल सेक्रेटरी, ज़िला जमीयत अहलेहदीस, किशनगंज), मौलाना अब्दुल वहिद बुख़ारी, सद्दाम हुसैन, मौलाना नसीम अख़्तर।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह संशोधन मुसलमानों की धार्मिक और सामाजिक पहचान पर सीधा हमला है। वक्फ संपत्तियाँ मुसलमानों की अमानत हैं और उन पर किसी भी तरह के सरकारी कब्जे की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौलाना आफ़ताब अज़हर सिद्दीक़ी ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि यह आंदोलन अब एक राज्यव्यापी मुहिम का रूप लेगा और जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता, वक्फ की हिफाज़त के लिए जद्दोजहद जारी रहेगी|