
Chhindwara jila mukhyalay se प्रबंधन के आश्वासन पर श्रम संगठन atuc श्री विष्णुपुरी में एक सप्ताह से चल रहा है श्रमिक अंश स्थापित हो गया इससे पहले प्रबंधक और प्रतिनिधि की मध्यस्थता वार्ता में आंदोलनकारी की मांग पर सकारात्मक विचार का निर्णय ले लेने आश्वासन दिया । उसके बाद की पूरी कुरुक्षेत्र प्रबंधक राकेश कुमार प्रबंधक मधुसूदन भारती क्रमिक प्रबंधक सुभाष हटेला और श्रमिक संगठन पदाधिकारी ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अनशन पर बैठे श्रमिक कामरेड राजेश और टिकल राज जी को जूस पिलाकर अनशन स्थगित किया गया बैंक क्षेत्र कार्य करने के मीडिया प्रभारी मोहम्मद नदीम में बताया कि इटावा ने खदान में कामगार सुरक्षा और उद्योग सुरक्षा संहिता कामगार कॉलोनी से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन रुक अपनाया खदान प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक स्टार की मांगों को जल्द पूरा करने और क्षेत्र स्त्री समस्या को महाप्रबंधक कार्यालय परासिया में पेश करना तय हुआ है अनशन के समाप्त होने पर आंदोलनकारी ने संगठन की एकता सक्रियता और सफलता पर जमकर नारेबाजी कर खुशी मनाएं
ट्रेन क्षेत्र की लहरिया भूमिगत कोयला खदान में श्रम संगठन एम्स की क्रमिक हड़ताल भी दूसरे दिन बुधवार को कन्हैयालाल और लक्ष्मी चंद के अनशन किया इस दौरान बीएमसी में प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान राजेश पासवान मनोज गौतम संजय पवार संजय सूर्यवंशी शिवराम परवीन मंडल रामप्रीत प्रमोद पांडे का हिसार अली जय सिंह राय हरी प्रसाद मौजूद रहे।
श्रमिकों की समस्या एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल माइंस क्षेत्र में फंक्शन का दौर देखने को मिल रहा है आवासीय कालोनी एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारी स्तर पर बात पेंशन भूख हड़ताल जारी है कई-कई जगह अनशन स्थगित हो गई है आश्वासन के बाद
वंदे भारत से रंजीत डेहरिया को रिपोर्ट ।