
छिंदवाड़ा समाचार भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव शनिवार 12 अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जाएगा जिले में हनुमान मंदिरों का इतिहास बहुत प्राचीन है इसलिए भर के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है इस अवसर पर मंदिर में अभिषेक हवन पूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे ।
पदयात्रा गदर यात्रा में सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त प्रतिदिन पदयात्रा करके भीलवाड़ा पांढुर्ना के जामसावली तक पदयात्रा कर रहे हैं भक्ति भाव से विभिन्न मार्गो में हनुमान भक्त धूल डीजे साउंड जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाकर पदयात्रा कर रहे हैं ।
300 साल से हो रही है हनुमान जी की आराधना छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक के उमरेड छावनी रोड में प्राचीन महावीर हनुमान जी का मंदिर लगभग 300 साल पुराना है भक्तों ने इस मंदिर के समीप लगभग डेढ़ दशक पहले श्री राम मंदिर का निर्माण कराया इसमें परिवार में 21 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई है महावीर मंदिर की 5 एकड़ जमीन है जिसकी आदि जगहों में श्री राम और हनुमान जी की अलग-अलग भव्य मंदिर है आसपास के लिए लोगों की आस्था का केंद्र बना है हनुमान जी जयंती पर यहां अभिषेक पूजन और विशाल भंडारा किया जाएगा
इसी क्रम में परासिया मार्ग में कोसमी तीर्थ स्थान है जो की लेते हुए हनुमान जी की प्रतिमा सैकड़ो वर्ष पुरानी है लोगों की आस्था का केंद्र जाम सावली मंदिर ट्रस्ट हुए भी सबसे पुराना मंदिर है छिंदवाड़ा जिले के अलग पहचान रखने वाला
कोशमी,, जामसावली,,, पांढुर्णा का सबसे प्राचीन है टेकरी वार्ड का हनुमान मंदिर ।
छिंदवाड़ा शहर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर की बरसों घर आयोजन की धूम रहती है लेकिन हनुमान जयंती के उपलक्ष में यहां पर विभिन्न अनुष्ठान मंदिर में प्राण पर पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम होते हैं मंदिर ट्रस्ट के समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में 11 अप्रैल से अखंड राम नाम रामायण पाठ प्रारंभ हो जाएगा 12 अप्रैल को हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।
वंदे भारत लाइव टीवी छिंदवाड़ा रिपोर्टर की विशेष खबर आप सभी को हनुमान जयंती जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.