A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेशनई दिल्लीव्यापार
Trending

शेयर बाजार में बहार, 326 शेयरों में लगा अपर सर्किट, ₹7.7 लाख करोड़ का हुआ मुनाफा

शेयर बाजार शुक्रवार 11 अप्रैल को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 1,310 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी भी उछलकर 22,850 के पार पहुंच गया।

नई दिल्ली:-ग्लोबल मार्केट में हलचल और ट्रेड वॉर की चिंता के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. गुरुवार को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में दमदार उछाल आया. जहां एक तरफ अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय निवेशक शेयर बाजार पर भरोसा जताते हुए भरपूर खरीदारी कर रहे हैं.

शेयर बाजार शुक्रवार 11 अप्रैल को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 1,310 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी भी उछलकर 22,850 के पार पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के फैसले से निवेशकों को जोश हाई दिखा। यहां तक कि एशियाई बाजारों में कमजोरी का भी मार्केट्स पर कोई खास असर नहीं दिखा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू एक दिन में करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.84 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.04 फीसदी तक उछल गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,310.11 अंक या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 429.40 अंक या 1.92 फीसदी बढ़कर 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹7.72 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 अप्रैल को बढ़कर 401.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 9 अप्रैल को 393.82 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
Stock Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक उछाल फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिला, जो 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.


सुबह 9:42 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,400 अंकों की तेजी के साथ 75,247 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 441 अंक बढ़कर 22,840 पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी
गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 988 अंक चढ़कर 74,835.49 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 296 अंकों की बढ़त के साथ 22,695.40 पर ट्रेड कर रहा था. ये बढ़त करीब 1.3% की रही, जो दिखाती है कि घरेलू बाजार ने ग्लोबल दबाव के बावजूद मजबूती है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर उछाल
अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली.ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक उछाल फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिला, जो 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस के शेयर भी 2% से अदिक मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे.

शेयर बाजार में तेजी की वजह
इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह रही अमेरिका की तरफ से 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत देना. यह राहत चीन को छोड़कर ज्यादातर देशों को दी गई है, जिसमें भारत भी शामिल है .

अमेरिका के इस फैसले से निवेशकों की सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गई है. व्हाइट हाउस के नए आदेश के मुताबिक, अमेरिका ने भारत से होने वाले कई एक्सपोर्ट्स पर लगने वाले 26% टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है. इससे पहले 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 60 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसमें भारत भी शामिल था. अब इस फैसले से ग्लोबल मार्केट को कुछ राहत मिलता दिख रहा है.

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई एसएसई कंपोजिट में मामूली बढ़त दर्ज की गई. वहीं जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. निक्की 225 में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई. अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल के बाद काफी गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक कंपोजिट में 4.31 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.46 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई.

महावीर जयंती से पहले बाजार में गिरावट
बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद था. उससे एक दिन पहले, 9 अप्रैल को सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73,847.15 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी उस दिन 136 अंकों की गिरावट के साथ 22,399.15 पर बंद हुआ था.

.


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!