
हीरा नगर में आईपीएल सट्टेबाजी का धंधा, महिला ने की शिकायत
अलीगढ़ महानगर के हीरा नगर क्षेत्र में आईपीएल सट्टेबाजी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। आरोप है कि युवा वर्ग सट्टे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है, कई युवाओं ने घर से पैसे चुराकर सट्टेबाजी में लगाए हैं। स्थानीय लोगों ने मोहल्ले के तरुण और दीपक पर आईपीएल सट्टेबाजी कारोबार करने का आरोप लगाया है। भाजपा महानगर मंत्री और दर्जनों स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और सीओ प्रथम से मिलकर महिला रामवती ने सट्टेबाजों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। महिला ने बताया कि उसका बेटा ₹500000 घर से चुरा कर सट्टे में लगा चुका है, और पैसे मांगने पर सट्टा कारोबारी बदतमीजी करते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि सट्टेबाजों ने उसके बेटे के खिलाफ फर्जी चौथ वसूली का मुकदमा लिखवा दिया और पुलिस से कार्रवाई न करने की धमकी दी। पुलिस द्वारा किसी भी कार्रवाई न करने की बात कही जा रही है। यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है।