
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व उससे संबद्ध छह जिले के महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करने पर 21 छात्रों को सम सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। वहीं 11 छात्रों का परिणाम निरस्त किया गया है।
विश्वविद्यालय व उससे जुड़े छह जिले के महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान 62 छात्र-छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए थे, जिससे आरोपित छात्र-छात्राओं की काॅपियों को संबंधित विषय के शिक्षक से दोबारा मूल्यांकन करवाया गया। इसमें 30 छात्र-छात्राओं पर आरोप सिद्ध नहीं होने से उन्हें दोष मुक्त कर दिया गया। वहीं 21 परीक्षार्थियों काे समिति ने अनुचित साधन प्रयोग में दोषी पाए जाने के कारण 2024-25 के परीक्षा परिणाम को निरस्त करते हुए 2025-26 की परीक्षा से भी वंचित कर दिया है। वहीं 11 परीक्षार्थियों को दोषी पाए जाने पर समिति ने 2024-25 का परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया है। परीक्षा परिणाम निरस्त में सिद्धार्थनगर के पांच छात्र, महराजगंज के तीन, बलरामपुर के दो व संतकबीरनगर के एक छात्र को चिह्नित किया गया है।
परीक्षा परिणाम निरस्त करने के साथ सम सेमेस्टर की परीक्षा से बाहर करने के लिए महराजगंज के 13 छात्र, सिद्धार्थनगर से तीन छात्र, बलरामपुर से तीन व बस्ती से एक छात्र को चिह्नित किया गया है।