
शाहगंज, जौनपुर, नगर की अग्रणी समाजिक संस्था मदर निसा फाउंडेशन के बैनर तले भारतरत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर निकलने वाली झाकी एवं जुलूस के लोगों के लिए नि शुल्क जलपान की व्यवस्था संस्था के संयोजक फैजा़न अहमद के द्वारा की गई थी। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने तपती गर्मी में शरबत पिया।
संस्था के संयोजक फैजा़न अहमद ने बातचीत में बताया कि किसी प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई दूसरा सबाब नहीं होता है, यह खुदा की इबादत के बराबर है। आज बाबा साहेब की जयंती पर हमारी संस्था ने एक बहुत छोटा सा प्रयास किया है।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य जेया अनवर ने कहा कि आज जिस तरह का माहौल देश में बना है उसे देखते हुए बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की और भी जरूरत है। राजीव सिंह ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उन्हें एक युग दृष्टा पुरुष बताया। संस्था के अन्य सदस्यों ने भी बाबा साहेब के विचारों को अपने तथा उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की लोगों से अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार, फूलचंद प्रजापति, कैफ शेख, फैयाज़ अहमद, रमा शंकर यादव, सभासद गणेश कुमार चौहान, मोहम्मद आजम, नन्कू चौधरी, जमील अहमद, हरिशंकर सिंह, ज्ञानचंद गौतम, रिंकू, यासिर शेख, परवे़श शेख, बेलाल आतिश, रिजवान अहमद,मिलन जायसवाल, लाल बहादुर यादव, जेया अनवर, राजकुमार अश्क़, सिंगर बालयोगी करन गुरू पार्थ, एडवोकेट अकबाल अंसारी, सूफियान अंसारी, अबुल लैश अहमद, तबरेज़ खान आदि लोग उपस्थित रहें।