
सारंगढ़ /सिंघनपुर :आज ग्राम सिंघनपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अवतरण दिवस को सरपंच ममता हिजया आंनद के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया! इस अवसर पर डॉ भीम राव जी के जीवन और उनके योगदान को याद किया गया, उनके आदर्शो और विचारों को लोगो तक पहुंचाया तथा डॉ अम्बेडकर जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया! इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक और उपसरपंच चंद्र देव यादव और पंचगण आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई! कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्जित कर और दीपप्रज्वलित कर हुई!डॉ अम्बेडकर को समाजिक न्याय का प्रतिक, दलितों और वंचितो के अधिकारों के संरक्षक तथा भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में याद किया गया!