A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

सरैयां पुल निर्माण के लिए उन्नाव–गंगा बैराज मार्ग पर आज से डायवर्जन

हल्के वाहन सहजनी रेलवे क्रॉसिंग और भारी वाहन जाजमऊ पुल से निकलेंगे

अविरल सविता ( संवादाता)
उन्नाव शुक्लागंज | मरहला चौराहा से सरैया रेलवे क्रॉसिंग से होकर गंगा बैराज और कानपुर जाने वाले वाहन आज से इस रास्ते से नहीं जा सकेंगे | सरैया रेलवे क्रॉसिंग को 4 महीने के लिए बंद कर दिया जा रहा है | इस दौरान हल्के वाहन सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर दो होकर कानपुर गंगा बैराज की ओर निकलेंगे | भारी वाहनों को जाजमऊ होकर हाईवे पर निकाला जाएगा | इस क्रॉसिंग से रोजाना औसतन डेढ़ लाख वाहनों का आना–जाना रहता है |
इन चार महीनों में सेतु निगम सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर चार लेन का रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का काम पूरा कराएगा |शुक्लागंज गंगा बैराज मार्ग पर पड़ने वाली सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे आरओबी के काम में सड़क यातायात बड़ी बाधा बना हुआ था | इसी कारण 15 अप्रैल से 14 अगस्त तक ट्रैफिक को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया | उन्नाव से गंगा बैराज, बिठूर, मंधना, कल्यानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात की ओर जाने और उधर से आने वाले सभी तरह के वाहनों के लिए यह रास्ता बंद कर दिया गया है | सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके सेन ने बताया कि सरैया मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मिल गई है | मंगलवार 15 अप्रैल से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी |

Back to top button
error: Content is protected !!