
मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोना हरदास पुरा मे पुराने विवाद के चलते फरियादी बुद्ध सिंह भदौरिया ने पुलिस को बताया कि 14अप्रैल को रात के 10बजे के करीब सुनील सिंह भदौरिया निवासी गोना हरदास पुरा ने गाली गलोच करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी. उसके कथन के अनुसार पुलिस ने 15अप्रैल को दो बजे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जाँच शुरू कर दी है.