उत्तर प्रदेशबस्ती

्उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी में अगले 10 दिनों के अंदर बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे

उत्तर प्रदेश की राजनीति बड़ा भूचाल आने वाला है।

्उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी में अगले 10 दिनों के अंदर बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे।

योगी और मोदी के बीच चल रही तनातनी का असर अब भाजपा के अंदर दिखने लगा है यही नहीं इस लड़ाई में आरएसएस भी कूद गया है, खुद मोहन भागवत ने मोर्चा संभाल लिया है।

सूत्रों से पता चला है अगले 10 दिन के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का विकेट भी गिर सकता है।* *इसके पीछे बडा कारण उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे दलितों पर अत्याचार बढ़ता क्राइम वह ठाकुरवाद है।

संघ चाहता है कि राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए यानि कि ठाकुर को हटाकर एक ऐसा ठाकुर जो थोड़ा सर्कुलर भी हो वहीं संघ और भाजपा के अन्य लोग वह किसी ओबीसी को सूबे का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नजदीकी टॉप अधिकारियों का भी काला चिठ्ठा केंद्र के हाथों में पहुंच चुका है उन अधिकारियों को भी भारी नुकसान हो सकता है।करणी सेवा ने जो प्रदेश में उत्पाद मचाया है उसे एससी एसटी ओबीसी समाज में बहुत नाराजगी है और संघ को ये पता चल चुका है की आने वाला समय भाजपा के लिए खतरनाक साबित होगा।

RSS योगी से बहुत ज्यादा नाराज है इसका उदहारण है कि मोहन भागवत यूपी आये और योगी से कोई मुलाकात नहीं की। जिस तरह से करणी सेना और मुख्यमंत्री के सजातीय लोगों यानीकि ठाकुर समाज के लोगों ने एससी एसटी ओबीसी के लोगों पर लगातार जो अत्याचार करने शुरू किए हैं उससे संघ घबरा गया है। संघ चाहता है एससी एसटी ओबीसी को हिंदू बनकर वोट लेना चाहता है लेकिन इसमें अब जो सबसे बडी बाधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उसका समाज यानि कि ठाकुर जाति बन रही है।जातिय गौरव दिखाकर दूसरी जातियों पर अत्याचार कर रहे हैं। लोगों को मार काट जा रहा है।

🔴 केंद्र में मंत्रिमंडल में बड़ा फेर बादल दिया जा सकता है।

🟤यही नहीं अगर योगी मोदी की रार यही नहीं रुकी और किसी बात पर सहमति नहीं बनी तो उत्तर प्रदेश के कई हिस्से भी किये जा सकते हैं और इसमें यादव बाहूल्य इलाके है उनको अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड किया जाएगा ताकि उनका बहुमत न बन पाए।

🔴उत्तर प्रदेश की राज्यपाल राष्ट्रपति और केंद्र के बड़े लोगों की मीटिंग लगातार चल रही है येपी को कई हिस्सों में बांटा जाता है तो उससे भाजपा को क्या फायदा और क्या नुकसान होगा।

संघ और केंद्र पूरी तरह से मोर्चा संभाले हुए हैं वही कई दिनों से गंभीरता से मंथन किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में किस तरह का फिर बदल किया जाना है साथ ही योगी को हटाना कितना नुकसानदायक के फायदे होगा इन सब पर विचार चल रहा है।

भाजपा को करणी सेना व योगी की वजह से बहुत नुकसान उत्तर प्रदेश में उठाना पड़ रहा है उसका सबसे बड़ा कारण योगी आदित्यनाथ है जो की ठाकुर होने की वजह से पोस्ट पर सिर्फ ठाकुर जाति के अधिकारियों की पोस्टिंग दी जाती है।           लेकिन यह तय है कि अगले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और देश की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिलेगें।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!