
अजीत मिश्रा(डिविजनल हेड)
दुबई से 10 दिन पहले लौटा था नौशाद, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, घर से 50 KM दूर फेंकी लाश
देवरिया उत्तर प्रदेश
देवरिया एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि भांजे से अवैध संबंध की वजह से पत्नी ने पति की हत्या की है। वो दोनों के रिश्ते में बाधक था। जांच से लिए कई टीमों को बुलाया गया है। दुबई से 10 दिन पहले लौटा था मृतक नौशाद, रिपोर्ट के अनुसार घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव की है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय नौशाद अहमद के रूप में हुई है जो मूल रूप से भटौली गांव का रहने वाला था। वो दस दिन पहले ही दुबई से लौटा था। शव की पहचान ट्रॉली बैग में लगे बारकोड से हुई है। शव के पास से विदेशी सिमकार्ड, ट्रैवल बारकोड और फोटोकॉपी बरामद हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। किसानों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए क्राइमसीन के आसपास बैरिकेडिंग कर दी और जांच में जुटी। शव दो टुकड़ो में था। कमर से ऊपर का हिस्सा ट्रॉली बैग में और कमर से नीचे का हिस्सा बोरे में। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.