
यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट एग्जाम में भाग लेने वाले करीब 55 लाख स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से अब रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले आने की संभावना नहीं है। हालांकि, इस सप्ताह के अंत यानी रविवार तक हर हाल में UP Board 10th 12th Result 2025 रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
रिजल्ट से एक दिन पहले आएगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से रिजल्ट की सूचना ऑफिशियल X हैंडल एवं वेबसाइट पर साझा की जाएगी। रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट एवं समय की जानकारी दी जाएगी। सभी छात्र ध्यान रखें कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जायेगा।
रिजल्ट चेक करने के साथ मार्कशीट इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।
स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
फेल स्टूडेंट्स भी हो सकेंगे पास
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनके पास भी उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। नतीजे जारी होने के बाद UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र तय तिथियों में फॉर्म भरकर दोबारा फेल वाले विषय की परीक्षा देकर इसी साल उत्तीर्ण हो सकेंगे। इससे आपका साल खराब होने से बच जायेगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.