
सीकर/पिपराली. पिपराली में बुधवार को एक सड़क हादसे में कार सवार एलडीसी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य घायल हो गए। दादिया थाने के हैड कांस्टेबल रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि हादसे में हीरामल नगर मलकेड़ा निवासी मदनलाल मोरदिया की मौत हो गई। मदनलाल ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ में एलडीसी के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी कार में दो साथियों के साथ एक कैंप में शामिल होने जा रहे थे।
पिपराली वैदिक आश्रम के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में उनकी कार पलट गई। मदनलाल की मौत हो गई। उनके दो साथी देवेंद्र व इंद्रपाल को एसके अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मदनलाल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, मृतक के साथी और बाजौर सरपंच प्रतिनिधि हंसराज लूणा ने बताया कि हादसा स्कूटी सवार को बचाने के कारण हुआ। मदनलाल 6 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी पत्नी सजना देवी वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाला था।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.