
प्रेस विज्ञप्ति
कानपुर, उत्तरप्रदेश
पहलगाम आतंकी हमला:जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, पांच हजार यात्रियों ने रद्द कराया टिकट
कानपुर।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद लगभग पांच हजार यात्रियों ने जम्मू-कश्मीर जाने के लिए ट्रेन की टिकट रद्द करा दिया है।इनमें तीन को छोड़कर सभी ने ऑनलाइन टिकट कराया था।पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुधवार को सेंट्रल और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है।जीआरपी और आरपीएफ के जवान गश्त करते रहे।ट्रेनों में भी चेकिंग बढ़ गई है।
जम्मू रूट की प्रमुख ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस है,माता वैष्णाे देवी धाम के लिए चलने वाली इस ट्रेन से ज्यादातर लोग यात्रा करते हैं।पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां से लौटने वालों में दहशत है।इसे देखकर जम्मू-कश्मीर जाने वाले शहर और आसपास के लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। बुधवार को लगभग 40 यात्री आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर पहुंचे और टिकट रद्द कराया।कानपुर सेंट्रल,गोविंदपुरी समेत आसपास के स्टेशनों से लगभग पांच टिकट रद्द कराए गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री घट गए हैं।शहर के लोग अब हालात ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।लोग मई और जून की यात्राएं रद्द कर दूसरे क्षेत्रों की टिकट बुक करा रहे हैं। टिकट रद्द कराने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि अभी ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।जम्मू क्षेत्र की ट्रेनें सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं।हालांकि सुरक्षा जवान सतर्क हैं।
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अलर्ट है।बुधवार को पूरे दिन जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के साथ आरपीएफ टीमें सतर्क रहीं।सभी 10 प्लेटफार्मों के साथ ही कैंट और सिटी साइड परिसर में गश्त करते रहे।संदिग्ध लोगों और यात्रियों से पूछताछ की गई। पीएसी और क्यूआरटी टीमों को भी सतर्क किया गया है।
Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal -
pallavi society new Manish Nagar
somalwada nagpur -440015