
विश्व मलेरिया दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन मलेरिया बचाव हेतु जनजागरूकता के लिए मलेरिया प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे एवं जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा मलेरिया बचाव हेतु जनजागरूकता के लिए मलेरिया प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन द्वारा शहरी क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जावेगा। तत्पश्चात् मलेरिया नियंत्रण हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभाग के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय एवं घर के आसपास में मच्छरजन्य परिस्थितियों को समाप्त करने व मलेरिया की रोकथाम हेतु शपथ ली गई। इस दौरान डॉ. नागेन्द्र बिहारी द्विवेदी जिला टीकाकरण अधिकारी, पुष्पेन्द्र शुक्ला जिला कार्यक्रम प्रबंधक, नरेन्द्र पटेल डी.सी.एम. एवं विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. बबिता खरे द्वारा आमजन से अपील की गई कि मच्छरों की संख्या व उनके पैदाईश को नियंत्रित करने के लिए पानी के बर्तनों जैसे टंकी, ड्रम आदि को हमेशा ढंक कर रखें तथा कूलर, फ्रीज की ट्रे, गमले, मनीप्लांट, फूलदान आदि में पानी को प्रति सप्ताह बदलें। सोते समय मच्छरदानी अवश्य लगायें। जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा आमजन को जागरूक करने हेतु बताया गया कि अपने घर के आसपास जलभराव न होने दें। जल भराव होने के स्थिति में जला हुआ तेल सप्ताह में एक बार डालें, जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सकेगा। मलेरिया से बचाव हेतु फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, ग्रामीण क्षेत्रों में शाम के समय नीम की पत्ती का धुंआ करें। किसी को भी बुखार आने पर उसे शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा अपने ग्राम की आशा कार्यकर्ता के पास जाकर निःशुल्क रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट से रक्त की जाँच कराकर, तत्काल मलेरिया का उपचार प्राप्त करें। मलेरिया के नियंत्रण हेतु जनजागरूकता फैलाने हेतु डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक जिला व्ही.बी.डी. कन्सल्टेन्ट एवं मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर सौरभ मिश्रा द्वारा विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम गौरदह में रैली निकाली गई एवं चौपाल लगाकर समस्त ग्रामवासियों को मलेरिया की जाँच, उपचार व नियंत्रण हेतु समझाइश दी गई। सामु.स्वा. केन्द्र सेमरिया के पी.एच.सी. बरिगंवा में जनपद उपाध्यक्ष इंजीनियर सुमन पटेल की उपस्थिति में कार्यशाला व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिले के सी.एच.सी. कुसमी में रैली व शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा विकासखण्ड कुसमी के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पी.एच.सी. टमसार, पोड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोतरा, सेमरा, कमछ, धुपखड़, बस्तुआ, पुरैनडोल, गैवटा, बहेराडोल, कोटा एवं ग्राम पंचायत मनवारी, घोरबंधा, लुरघुटी, खोखरा, कुन्दौरा, गुडुआधार व केरहिया में शपथ व कार्यशाला का आयोजन किया गया। सामु. स्वा. केन्द्र सिहावल के उप स्वास्थ्य केन्द्र कुचवाही में कार्यशाला व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आमजन सीधी शहरी क्षेत्र के लिए मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर (एम.टी.एस.) गिरिजा शंकर मिश्रा मोबाइल नंबर-9039581643 से, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के लिए धीरेन्द्र मिश्रा (एम.टी.एस.) मोबाइल नंबर-9685961919 व राम निवास साकेत (एम.आई.) मोबाइल नंबर-8085159443 से, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के लिए प्रकाश जायसवाल (एम.टी.एस.) मोबाइल नंबर-6265212959 से, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के लिए सुभाषचन्द्र सोनी (एम.टी.एस.) मोबाइल नंबर- 6261312789 से, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल के लिए दीपक जायसवाल (एम.टी.एस.) मोबाइल नंबर- 7693898436 से, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के लिए सौरभ मिश्रा (एम.टी.एस.) मोबाइल नंबर-9752768353 से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं एवं मलेरिया उन्मूलन की दिशा में अपना सहयोग प्रदान करें।