
पीलीभीत। महोफ रेंज क्षेत्र में बाघिन की बढ़ती चहलकदमी के कारण शनिवार को बनकटी-महोफ मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया। वैकल्पिक रास्ता खोलने से राहगीरों को बनकटी से चौड़ाखेड़ा गांव के चकरोड और टनकपुर हाईवे के रास्ते से होकर जाना पड़ा। शुक्रवार देर शाम बाघिन की सड़क पर चहलकदमी देखी गई थी। इसके बाद वन अफसरों ने सक्रियता बढ़ाई।